रेत के ढ़ेर में मिली युवक की लाश
सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर। ग्राम रलिया में प्राइवेट ठेका कंपनी सड़क बनवा रही है। कंपनी की ओर से यहां मटेरियल तैयार कर सड़क निर्माण के लिए भेजा जाता है। वही रेत और अन्य निर्माण सामग्री भंडारण कर रखी गई है। बुधवार की रात ड्राइवर हेमचंद लहरे और मोनू रजक उम्र 18 वर्ष रेत लेने के लिए अमलडीहा रेत घाट गए था। ड्राइवर के कथन अनुसार मोनू हाईवा की ट्रॉली में पोकलेन से रेत डंप करा रहा था। इसी दौरान अचानक वह गायब हो गया। हाईवा की ट्रॉली में रेत भर जाने के बाद ड्राइवर ने मोनू की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद वह रेत खाली कर हाईवा लेकर चला गया। उसके पश्चात वहां पर मौजूद कंपनी के कर्मचारियों ने रेत के ढेर में युवक के पैर देखा। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा रेत हटाने पर हेल्पर मोनू की लाश निकली।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार जनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कराया।