ससुराल प्रताड़ित बहू ने कुएं में कूद करकी आत्महत्या
जिला ब्यूरो प्रमुख मोहम्मद अजहर हनफी की रिपोर्ट
बलौदा बाज़ार के थाना सिटी कोतवाली में एक गंभीर अपराध का मामला सामने आया है। श्रीमति अन्नत कुंवर पटेल, जिनकी उम्र 56 वर्ष है, पर अपनी बहू लीला बाई पटेल को प्रताड़ित करने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने जातिगत टिप्पणियों के साथ लीला बाई को लगातार परेशान किया, जिसके चलते लीला बाई ने अपने घर के कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली।
इस मामले की जांच के दौरान, लीला बाई के पिता पुनित राम यादव, चाचा सुनित राम यादव और ससुर मनीराम पटेल के कथनों से पता चला कि अन्नत कुंवर पटेल ने लीला बाई को उनकी जाति के लिए अपमानित किया और उन्हें उनके पति के प्रेम में फंसाने का आरोप लगाया।
अपराध क्रमांक 324/2024 के तहत धारा 306 भादवि के अंतर्गत अन्नत कुंवर पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है और उन्हें 13 मई 2024 को दोपहर 1:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस कार्यवाही में प्रआर 140 मन्नूलाल ध्रुव और पेट्रोलिंग पार्टी का योगदान रहा। वरिष्ठ अधिकारियों और थाना प्रभारी श्री अजय झा के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही संपन्न हुई।
