दशमत जंघेल ने फहराया राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का झंडा, किया परेड का निरीक्षण

0

दशमत जंघेल ने फहराया राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का झंडा, किया परेड का निरीक्षण

छत्तीसगढ़िया खेल हमारी संस्कृति है, स्कूली खेल से प्रतिभाएं सामने आयेगी- दशमत जंघेल

मुख्य अतिथि दशमत जंघेल ने कलेक्टर के साथ किया खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा

जोन रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और दुर्ग के 460 विजेता खिलाड़ी हुए शामिल

खैरागढ़, 01 सितम्बर 2023/जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के तत्वाधान में 23वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल ने ध्वजारोहण कर किया और खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाया। राजा फतेह सिंह खेल मैदान में कलेक्टर गोपाल वर्मा और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

छत्तीसगढ़िया खेल हमारी संस्कृति है, स्कूली खेल से प्रतिभाएं सामने आयेगी- दशमत जंघेल
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि की आसन्दी से मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल ने खिलाड़ियों और जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया खेल हमारी संस्कृति है, स्कूली खेल से प्रतिभाएं सामने आयेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़िया खेलो का प्रतियोगिया के रूप में लगातार आयोजन हुआ है। इस तरह स्कूली खेल के माध्यम से खेल प्रतिभाओं का विकास होता है। अच्छा खेलें और समाज और राज्य का मान बढ़ाएं। सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं। सबसे पहले अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया, स्कूली विद्यार्थियों में स्वागत गीत गायें, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई।

जोन रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और दुर्ग के 460 विजेता खिलाड़ी हुए शामिल
23 वें राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा मुख्य अतिथि दशमत जंघेल ने कलेक्टर गोपाल वर्मा के साथ मंच से किया। छत्तीसगढ़ राज्य के 5 जोन रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और दुर्ग के 230 बालक व 230 बालिका कुल 460 विजेता खिलाड़ी और उनके खेल मैनेजर और प्रशिक्षक शामिल हुए। सभी जोन के प्रतिभागियों ने ज़ोन मैनेजर और प्रशिक्षकों के नेतृत्व में खेल मैदान में परेड किया। मंच से अतिथियों ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमी दर्शकों का मन मोह लिया, सभी आनंदित नजर आए। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. व्ही. राव और संचालन भगवती सिन्हा ने किया।

विशिष्ट अतिथि और खेल प्रेमी दर्शक रहे उपस्थित
प्रतियोगिता में बस्तर जोन के जनरल मैनेजर रवि निकम, बिलासपुर से अवध चंद्राकर, रायपुर से राकेश प्रधान, सरगुजा से तिर्की जी व दुर्ग से टी. के. गोरी ने टीम का नेतृत्व किया। विशिष्ट के रूप में एल्डरमेन डॉ. किरण झा, आरती यादव, राजीव युवा मितान जिला संयोजक मयूरी सिंह, समाजसेवी नदीम मेमन, उत्तमचंद जंघेल, मीरा गुलाब चोपड़ा, अरुण भारद्वाज, सुबोध पांडे, भरत चंद्राकर, पूरन सारथी, पूर्व खेल प्रशिक्षक चैनूराम वर्मा, रविंद्र सिंह, मोहन वर्मा, राजा सोलंकी, सूर्यकांत यादव, संत निषाद सहित नागरिक, खिलाड़ी और मीडिया के लोग उपस्थित थे। जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर डी. एस. राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के.व्ही. राव, अनिल मिश्रा, नोडल कन्हैय्या पटेल, वि.ख. शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र डड़सेना, नीलम राजपूत, डॉ. मक़सूद, सुजीत चौहान, के.के. वर्मा, संजय देवांगन आदि उपस्थित थे।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed