साइबर सुरक्षा जन जागरूकता शिविर का आयोजन, ग्रामीणों ने लिया सुरक्षित रहने का संकल्प

0

VISA प्रोजेक्ट के तहत खुरसुनी ग्राम पंचायत में हुआ सफल आयोजन

खुरसुनी (अर्जुन्दा) 9 जनवरी 2026:- गत 8 जनवरी को ग्राम पंचायत भवन खुरसुनी (अर्जुन्दा) में ग्रामीणों को डिजिटल युग के खतरों से सचेत करने के उद्देश्य से ‘साइबर सुरक्षा एवं जन जागरूकता शिविर’ का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर वीजा (VISA) प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के अंतर्गत चलाए जा रहे ‘साइबर सिक्योरिटी एंड सोशल अवेयरनेस’ अभियान का हिस्सा था।

VLE श्री राजेन्द्र कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रभावी तरीके बताए गए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से वित्तीय सुरक्षा (ऑनलाइन बैंकिंग व यूपीआई फ्रॉड से बचाव), सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सुरक्षित उपयोग तथा अनजान लिंक एवं फर्जी कॉल से सतर्क रहने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री योगेश्वर साहू, उपसरपंच श्रीमती उर्वशी निषाद सहित समस्त पंच एवं ग्राम प्रमुखों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। VLE श्री राजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि डिजिटल लेन-देन बढ़ने के साथ साइबर अपराधों में भी वृद्धि हो रही है, अतः ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार की जागरूकता अति आवश्यक है।

 

शिविर के समापन पर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने साइबर सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम ग्रामीण स्तर पर डिजिटल साक्षरता एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *