ग्राम पंचायत जोगीपाली में साइबर सुरक्षा एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन

करतला/कोरबा(07.01.2026): डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बीते कल, 7 जनवरी 2025 को ग्राम पंचायत जोगीपाली के बीच बस्ती महादेव चौक स्थित नए मंच पर एक विशेष जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
प्रमुख उपस्थिति एवं सहभागिता
दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चले इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्नलिखित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे:
- श्रीमती रूप सिंह माँझी (सरपंच)
- श्री भुवनेश्वर सिंह (सचिव)
- श्री इरफ़ान खान (रोजगार सचिव)
- मनोज दास महंत (अटल डिजिटल सेवा संचालक एवं CSC VLE)
शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जहाँ लगभग 40 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई।
डिजिटल सेवाओं और योजनाओं पर चर्चा
कार्यक्रम के दौरान अटल डिजिटल सेवा के संचालक मनोज दास महंत ने ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न डिजिटल सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे ग्रामीण अपने गाँव में ही रहकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और डिजिटल माध्यमों से अपने कार्यों को सुगम बना सकते हैं।
साइबर शक्ति सुरक्षा अभियान: ठगी से बचाव के मंत्र
शिविर का मुख्य आकर्षण ‘साइबर शक्ति सुरक्षा अभियान’ रहा। इसके तहत विशेषज्ञों ने वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी के तरीकों से अवगत कराया। ग्रामीणों को सुझाव दिए गए कि:
- किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना OTP या पिन साझा न करें।
- लुभावने ऑफर्स और फर्जी लिंक से सावधान रहें।
- साइबर ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें।
पंचायत प्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीणों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे आधुनिक तकनीक का सुरक्षित उपयोग करना सीखते हैं।
