कबीरधाम: ग्राम भागुटोला में साइबर सुरक्षा एवं जन जागरूकता शिविर संपन्न



कबीरधाम(छत्तीसगढ़) 08/01/2025: डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के ग्राम भागुटोला में एक विशेष जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 8 जनवरी 2026 को स्थानीय VLE डंकेश्वर साहू के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
डिजिटल सेवाओं और योजनाओं की दी गई जानकारी
दोपहर 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चले इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अटल डिजिटल सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। VLE डंकेश्वर साहू ने ग्रामीणों को बताया कि कैसे वे अपने गाँव में ही रहकर विभिन्न डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई ताकि पात्र व्यक्ति इनका लाभ उठा सकें।
‘साइबर शक्ति सुरक्षा अभियान’ पर विशेष जोर
शिविर का मुख्य आकर्षण साइबर शक्ति सुरक्षा अभियान रहा। वर्तमान में बढ़ रही साइबर ठगी की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
शिविर में बताए गए प्रमुख सुरक्षा सुझाव:
- किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना OTP (ओटीपी) साझा न करें।
- अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें।
- लॉटरी या इनाम के झांसे में आकर अपनी बैंकिंग जानकारी न दें।
- साइबर ठगी होने पर तत्काल संबंधित हेल्पलाइन या पुलिस को सूचना दें।
इस जागरूकता अभियान की ग्रामीणों ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता जताई ताकि डिजिटल साक्षरता के साथ-साथ लोग अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सकें।
