ग्राम पंचायत तरेसर में साइबर सुरक्षा एवं जन जागरूकता शिविर संपन्न


रायपुर: ग्रामीणों को डिजिटल सेवाओं के प्रति जागरूक करने और साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत तरेसर (जिला – रायपुर) में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शनिवार, 11 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित हुआ।
प्रमुख बिंदु और गतिविधियाँ:
शिविर का संचालन VLE महेश्वरी निषाद द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा की गई:
- अटल डिजिटल सेवाएँ: ग्रामीणों को बताया गया कि कैसे वे शासन की अटल डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाकर अपने दैनिक कार्यों को आसान बना सकते हैं।
- सरकारी योजनाएँ: वर्तमान में संचालित कल्याणकारी योजनाओं, विशेष रूप से प्रधानमंत्री बीमा योजना और जन-धन खाता के लाभों और उनकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया।
- साइबर शक्ति सुरक्षा अभियान: बढ़ते डिजिटल अपराधों को देखते हुए लोगों को साइबर ठगी (Cyber Fraud) के तौर-तरीकों से अवगत कराया गया। ग्रामीणों को सुझाव दिया गया कि वे अपनी निजी जानकारी, जैसे ओटीपी (OTP) या पिन, किसी के साथ साझा न करें।
महेश्वरी निषाद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “डिजिटल युग में जागरूक रहना ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है। शासन की योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ अपनी मेहनत की कमाई को साइबर ठगों से बचाना बेहद जरूरी है।”
“इस जागरूकता शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिव दिनेस ठाकुर, उपसरपंच राकेश कुमार वर्मा सहित पंच दिव्या वर्मा, उर्वशी वर्मा, लता वर्मा और मालती निर्मलकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों ने ग्रामीणों को डिजिटल माध्यमों का सावधानीपूर्वक उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया।”
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।
