भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद एवम केन्द्रीय राज्य संचार मंत्री श्री देवू सिंह चौहान ने भरा खेड़ा से नामांकन

0

भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद एवम केन्द्रीय राज्य संचार मंत्री श्री देवू सिंह चौहान ने भरा खेड़ा से नामांकन
सी एन आइ न्यूज़-मनोज सिंह राजपूत।
खेड़ा ,भारतीय जनता पार्टी के खेड़ा से लोकसभा प्रत्याशी एवम सांसद श्री देवू सिंह चौहान ने भव्य रोड शो और गाजे बाजे के साथ रैली निकालकर नामांकन 2 सेट में आज भरा।
आज सुबह नामांकन पूर्व श्री देवू सिंह चौहान ने स्वामीनारायण मंदिर जा कर पूजा अर्चना की एवम साधु संतो परिवार के सदस्यओ के शुभ कामना के साथ इप्को वाला हाल से पार्टी कार्यकताओं,गुजरात भाजपा संगठन के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन झड़पिया जिला संगठन पदाधिकारियों,खेड़ा के सभी विधायक श्री संजय सिंह मेहड़ा,राजेश झाला ,पंकज देसाई ,अर्जुन सिंह चौहान आदि साथियों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंच शुभ मुहूर्त दोपहर 12,39 मिनट पर 2 सेट में अपना निर्वाचन पर्चा भरा।
मिडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा जिस प्रकार पिछले लोक सभा चुनाव में खेड़ा की जनता उन्हें प्यार दिया और भारी बहुमत के साथ विजय दिलाई है ,उसी प्यार के साथ फिर से इस बार 10 लाख से भी अधिक मतों से जीत दिलाएंगे ।
गुजरात के 26 को सीटों के बारे में श्री चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य मात्र 26 सीट नहीं बल्कि अबकी बार 400 पार है।खेड़ा जिले के विकाश की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे पास डबल इंजन सरकार है को केंद्र में श्री नरेंद्र भाई मोदी और राज्य में श्री भूपेंद्र पटेल है जो हमारे छेत्र का सर्वांगीण विकास करता हैं अपने नेता प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के केंद्र की सरकार की उपलब्धियों के बारे में कहा मोदी सरकार ने 25 करोड़ जनता को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया भारत का मान सम्मान देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है हमारी सीमाएं सुरक्षित ही नहीं बल्कि दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने की छमता रखते है,
गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश को विकसित करने का हमारा जो संकल्प है उसे हम माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवम देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरा करेंगे,
अपनी रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करते हुए श्री देवू सिंह चौहान ने कहा कि 2014 से लेकर 2024 तक हमारे छेत्र में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 1,02,517 पानी के नल हर घर जल कार्यकर्म के अंतर्गत लगाया गया।2014 से 2023 तक 19 जन औषधि केंद्र खोले गए। स्वक्ष भारत मिशन के तहत 1,60,169 शौचालय निर्माण कार्य पूरा किया गया।प्रधान मंत्री उजवाला योजना के तहत 60,909 विद्युत कनेक्शन दिया गया। प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 18,04,126 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं प्रधान मंत्री आवास योजना तहत 58,851घरों का निर्माण कर उसकी चाबी गरीब लाभार्थियों को दिया गया।प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 216किलो मीटर 2014 से 2023 तक निर्माण कार्य पूरा हुआ।आयुष्मान भारत योजना के तहत 8,87,023 लाभार्थी 2023 तक लाभान्वित हुए हैं।4,680 सॉइल टेस्ट किए गए प्रधान मंत्री कौशल विकास मिशन अंतर्गत 19,904 नवजवानों को रजिस्टर किया गया,प्रधान मंत्री जन धन योजना सात प्रतिशत सफल बनाया गया।
अंत में श्री देवू सिंह चौहान ने कहा 2024 में हमारा जो संकल्प है उसे हम हर हाल में जनता के सहयोग से पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *