पिथौरा अरंड में नेवता भोज के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम—राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर शासकीय हाई स्कूल अरंड में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पिथौरा अरंड में नेवता भोज के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम—
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर शासकीय हाई स्कूल अरंड में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हाई स्कूल, मिडिल स्कूल एवं प्रायमरी स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य जिसमें देश भक्ति के अलावा त्योहारों पर आधारित गीत साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व कन्या भ्रूण हत्या को रोकने संबंधी ज्ञानवर्धक संदेश की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी। सरपंच श्री देवराज ठाकुर के मुख्य आतिथ्य एवं संकुल प्राचार्य श्री सोनसाय पटेल की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शिवचरण ध्रुव, श्री बुद्धेश्वर् डडसेना, श्री कार्तिक राम पटेल, श्री कृष्णा ध्रुव, श्री बृजलाल ध्रुव, श्री गंगाराम निर्मलकर, श्री देवानंद पटेल के अलावा कई गणमान्य नागरिक एवं भारी तादाद में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजन में प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक श्री रोहिणी कुमार देवांगन, प्राथमिक प्रधान पाठक श्रीमती गंगा पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इससे पूर्व संस्था प्रमुखों के द्वारा ध्वजारोहण के बाद प्रभात फेरी लगाई गयी।इस अवसर पर हाई स्कूल के व्याख्याता श्री प्रदीप कुमार कर के द्वारा हाई स्कूल के विद्यार्थियों को नेवता भोज के रूप में स्वादिष्ट खाना खिलाया गया।सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाने में व्याख्याता श्री डी.आर .ध्रुव, श्री टीकम प्रसाद पटेल, श्री नाथूराम साहू, कु.क्षमा निषाद, श्रीमती फुलकुंवर् पटेल, श्रीमती अर्चना पटेल, श्री जयराम पटेल, श्री नकुल साहू, श्री शैलेंद्र सिन्हा सभी शिक्षकों का योगदान रहा। समापन अवसर पर अतिथियों के करकमलों से संकुल के पूर्व प्राचार्य श्री एस.एस.मिश्रा, श्री जयराम पटेल एवं श्रीमती गंगा पैकरा को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान स्वरूप भेंट दिये गए।