रचनात्मकता, जिज्ञासा और आत्मविश्वास आधारित 12 दिवसीय समर कैंप में विविध गतिविधियों का आयोजन

0

(पिथोरा) बरेकेल खुर्द
लर्निंग एंड माइग्रेशन प्रोग्राम (लैंप) के अंतर्गत समर्थ संस्था ने लर्निंग रिसोर्स सेंटर बरेकेल खुर्द (पिथौरा) में दिनांक 19.05.2025 से 30.05.2025 तक 12 दिवसीय बच्चों का समर कैंप का आयोजन किया गया, समर कैंप में बच्चों को इन दो हफ़्तों में बच्चे मज़ेदार गतिविधियों के ज़रिए रचनात्मकता, जिज्ञासा और आत्मविश्वास की दुनिया में डूबे रहे… और कहानी,कला एवं शिल्प, खेल, आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (FLN), स्टेम कीट सीखना, गीत, कहानी, विज्ञान का प्रयोग आदि विषयों पर एक्टिविटी किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। समर कैंप के समापन में ग्राम पंचायत बरेकेल खुर्द के सरपंच और बच्चो के पालको को बुलाकर समर कैंप के बारे में बताया गया साथ ही बच्चो के शिक्षा के स्तर को बताया गया। सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत बच्चों द्वारा गुलाल और गुलदस्ते के साथ और स्वागत गीत के साथ स्वागत किया गया। समर्थ द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र को अतिथियों के द्वारा बच्चो को दिया गया। बच्चों ने चित्रकला, स्टोरी बुक, गुलदस्ते, साइंस के विभिन्न प्रयोग, संख्या पहचान, जोड़ना घटाना, गुणा, पैटर्न आकृति और मापन, शब्द पहचान, शब्द से शब्द बनाना, शब्द रचना, और शब्दों की पहेली, वेलकम गेम, माइंड गेम, एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को सिखाया गया। बच्चों ने उत्साह के साथ समर कैंप के गतिविधियों में भाग लिया गया । समर कैंप के समापन कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत बरकेल खुर्द के सरपंच श्री राजकुमार निराला जी, श्री आल्हा पटेल एसएमसी सदस्य, श्री सेवकराम पटेल,श्रीमति अक्षय ठाकुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्री अंतर्यामी प्रधान प्रधान पाठक शा.पूर्व माध्यमिक शाला, श्री रामकरण बघेल प्रधान पाठक शा.प्राथमिक शाला बरेकेल खुर्द, समर्थ शिक्षक मुकेश कुमार मधुकर, शिक्षा मित्र रमा जांगड़े, कम्युनिटी मोबालाइजर मिलन मिरी उपस्थित थे l
अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और सभी को स्वल्पाहार कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *