भीख मांगने के बहाने मोबाइल लैपटॉप चोरी करने के दम्पत्ति आरोपी जेल दाखिल

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दूसरे जिले से आकर घूम घूमकर भीख मांगने के आड़ में भिलाई शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मोबाइल एवं लैपटाप चोरी करने के आरोपियों को थाना भिलाई भट्ठी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार विगत दिवस 06 अक्टूबर को थाना भिलाई भट्ठी में आवेदक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि रात्रि के समय वह अपने लैपटॉप में काम करने के बाद सो गया। सुबह लैपटॉप को पास में रखकर नहाने चला गया। घर मे प्रार्थी की माताजी दूसरे कमरे में सो रही थी कि रूम के खुले दरवाजे से घर अंदर किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रवेश कर रूम में रखे एचपी कंपनी का लैपटॉप को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में पता तलाश में लगाये गये मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि घूम घूमकर भीख मांगने वाले एक पुरूष एवं एक महिला के द्वारा रेल्वे स्टेशन दुर्ग क्षेत्र में लैपटाप एवं मोबाईल खरीदने के लिये लोगो से पूछ रहे हैं। सूचना पर संदेही हेमंत सोबर एवं नागमणी सोबर को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने निवास बिलासपुर से दुर्ग भिलाई शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूमकर खुले मकान से मोबाईल एवं प्रकरण के घटनास्थल से लैपटाप की चोरी करना स्वीकार किये। चोरी किये गये मोबाईल एवं लैपटाप को दुर्ग रेल्वे स्टेशन के ओव्हर ब्रिज के नीचे जमीन के नीचे गड्ढा कर उसके ऊपर मिट्टी डालकर छिपा देना बताये। आरोपी हेमंत सोबर के निशानदेही पर रेल्वे स्टेशन दुर्ग ओव्हर ब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर छिपाये गये कुल आठ नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल एवं एचपी कंपनी का लैपटॉप को समक्ष गवाहों के बरामद किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना भिलाई भट्ठी पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण –

हेमंत सोबर पिता शंकर सोबर उम्र 30 वर्ष और नागमणि पति हेमंत सोबर उम्र 25 वर्ष गजरा चौक के पास थाना – सिरगिट्टी , जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed