खैरागढ़-जिला बनने के बाद पहली बार में होगी मतगणना
14 टेबल मे 70 कर्मी कराएगें मतगणना, डाकमत पत्रों की गिनती पहले
21 राऊंड की गिनती के बाद होगा हार-जीत का फैसला
खैरागढ़ । जिला मुख्यालय मे पहली बार होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है। पिपरिया स्थित वैयर हाऊस में होने वाली मतगणना के लिए 14 टेबल मे गिनती होगी। डाकमत पत्र के लिए अलग से टेबल लगाए जाएगें। मतगणना के लिए लगभग 70 अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। मतगणना की तैयारी को 25 नवंबर को होने वाले प्रशिक्षण के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा । मतगणना के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी । मतगणना स्थल मे मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है । मतगणना की राऊंडवार जानकारी के लिए मतगणना स्थल परिसर मे मीडिया सेंटर बनाकर जानकारी दी जाएगी ।
डाकमत पत्रों की गिनती से शुरूआत 9 बजे से रूझान
विधानसभा चुनाव की मतगणना की शुरूआत डाकमत पत्रों से होगी। इसके लिए अलग से टेबल लगाए जाएगें । विधानसभा चुनाव मे जुटे 5 सौ से अधिक अधिकारियों कर्मचारियों ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान डाकमत पत्र से अपना मतदान किया था । डाकमत पत्रों की गिनती सबसे पहले होगी 18 बजे से शुरू होने वाली मतगणना में डाकमत पत्रों की गिनती के बाद पहला रूझान लगभग 9 बजे से आना शुरू होगा । डाकमत पत्रों की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम मशीनों के मतों की गिनती प्रारंभ होगी ।
21 राऊंड में आएगा परिणाम
मतगणना मे 14 टेबल लगाए जाने के बाद कुल 21 राऊंड तक गिनती चलेगी। विधानसभा खैरागढ़ में कुल 283 मतदान केन्द्रों मे मतदान कराया गया है । इस हिसाब से 14 टेबल लगाए जाने के बाद मतगणना 21 वें राऊंड मे पूरी होगी। इसके बाद भी प्रत्याशियों के हारजीत का फैसला अधिकृत रूप से होगा । सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना लगभग दोपहर बाद पूरी हो पाएगी । हर टेबल मे 3 कर्मी मतगणना के लिए तैनात किए जाएगें इसके अलावा पर्यवेक्षक, टेबुलेशन प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा । राजनितिक दलों के अभिकर्ता भी इस दौरान हर टेबल मे मतगणना की स्थिति जानने लिखने मौजूद रहेंगें । राजनितिक दलों के गणना अभिकर्ताओं को मतगणना के तीन दिन पहले से अभिकर्ता पास जारी किए जाएगें ।
पहली बार जिले मे ही मतगणना को लेकर उत्साह
खैरागढ़ जिला निर्माण के बाद विधानसभा चुनाव की मतगणना पहली बार जिला मुख्यालय में होगी । इसको लेकर राजनितिक दलों के साथ साथ लोगों में भी उत्साह है । पिछले चुनाव तक राजनांदगांव मे मतगणना होने के च लते दलों के अभिकर्ताओं को सुबह से राजनांदगांव रवाना होना पड़ता था । इस बार इससे निजात मिलेगी । पिपरिया स्थित वेयर हाऊस में मतगणना शुरू होने के पहले ही राजनितिक दलो के अभिकर्ताओं को कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बाद मतगणना स्थल मे एंट्री मिल पाएगी। मीडिया सेंटर में हर राऊंड की जानकारी तत्काल मिल पाएगी । इस दौरान राजनितिक दलों के लोगों कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएगें ।
विधानसभा चुनाव मतगणना के लिए तैयारी जारी है । 14 टेबल मे मतगणना कराई जाएगी । इसके लिए अधिकारियों कर्मचारियों की सूची तैयार हो रही है । 25 को प्रशिक्षण के बाद इसकी औपचारिक तैयारी शुरू करेंगे ।
प्रकाश सिंह राजपूत,
एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी खैरागढ़
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट