संवाददाता रमेश श्रीवास्तव सी एन आई न्यूज पिथौरा महासमुंद, छत्तीसगढ़
लोकेशन /पिथौरा
बच्चों में प्रतिभा कमी नहीं होती है उसे निखारने की आवश्यकता है सीप अबेकस के द्वारा यही काम की जाती है डायरेक्टर ललिता भोई
अबेकस संस्था पिथौरा द्वारा अर्थमेटिक जीनियस कंटेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय गुरु तेग बहादुर धर्मशाला में आयोजित प्रतियोगिया में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 815 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
मौके पर एबेकस छत्तीसगढ़ स्टेट हेड गुरमीत सिंह चावला व पिथौरा के संचालिका ललिता भोई ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में प्रतियोगिता की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में गणित विषय की ठोस नींव तैयार होगी। साथ ही उनकी प्रतिभा को पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि एबेकस ने अब तक कई विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया है। इस मौके पर विभिन्न स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक काफी संख्या में मौजूद रहे।