सड़क निर्माण में ठेकेदार ने लगाये 45 लाख रूपए के डामर के फर्जी बिल, ईओडब्ल्यू जबलपुर ने दर्ज की एफआईआर, मामला मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सिवनी का

राजनांदगांव 30 सितम्बर 2024। मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण सिवनी पीआईयू 1 अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में डामर के फर्जी बिल लगाने पर देवानंद जैन स्कूल रोड 50 वर्धमान नगर रोड राजनांदगांव निवासी सड़क निर्माण ठेकेदार श्री संजय सिंघी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार प्लाट नंबर 7 शिरके ले आउट राजनगर कटोल रोड नागपुर महाराष्ट्र निवासी श्री बलजिंदर सिंह नैय्यर द्वारा ठेकेदार श्री संजय सिंघी के विरूद्ध सड़क निर्माण कार्य में व्यापक मात्रा में डामर के फर्जी बिल लगाकर शासन से भुगतान प्राप्त कर आर्थिक लाभ प्राप्त करने की शिकायत दर्ज कराई गयी थी। प्राप्त शिकायत की जांच करने पर पता चला कि सड़क निर्माण ठेकेदार श्री संजय सिंघी द्वारा मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सिवनी में इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा जारी कुल 45 लाख 89 हजार 331 रूपए के फर्जी इनवाईस लगाये गये थे, जो इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा जारी नहीं किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू जबलपुर श्री आरडी भारद्वाज ने बताया कि मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत सड़क निर्माण कार्यों में जबलपुर संभाग के अनेक जिलों में विभिन्न सड़क निर्माण ठेकेदारों द्वारा फर्जी डामर के बिल लगाकर करोड़ों रूपए का भुगतान शासन से प्राप्त किया गया है, जिसकी शिकायत ईओडब्ल्यू जबलपुर को प्राप्त हुई है और जांच लगातार जारी है। इस कार्य में जो भी अधिकारी और सड़क ठेकेदार शामिल है, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
क्रमांक 180 ——————-
स्वच्छता ही सेवा के तहत डोंगरगढ़ विकासखंड में किए गए विभिन्न आयोजन
– जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली व महाविद्यालय के बच्चों, नागरिकों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई
– महावीर तालाब में साफ-सफाई की गई
राजनांदगांव 30 सितम्बर 2024। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति उनके अवदानों को स्मरण करते हुए तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के लिए प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितम्बर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा के तहत डोंगरगढ़़ विकासखंड अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली व महाविद्यालय के बच्चों, नागरिकों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली तहसील कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। रैली महावीर तालाब पहुंच कर तालाब की साफ-सफाई की गई तथा सिग्नेचर कैम्पेन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों द्वारा गोलबाजार में नुक्कड़ नाटक कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डोंगरगढ़ श्री विनोद खाण्डेकर, श्री अमित जैन, पार्षद श्री अमित छाबड़ा, श्री रमन डोंगरे, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री मनोज मरकाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगढ़ श्री चंद्रकांत शर्मा, नगर पालिका अधिकारी लालबहादुर नगर श्री वनीश दुबे, कमांडेड 40 वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल श्री अन्नत नारायण दत्ता, सहायक कमाडेड श्री संतोष कुमार सिंह सहित नगर के आम नागरिकों के सहयोग से महावीर तालाब एवं आस-पास की जगहों की साफ-सफाई की गई तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान को पूरा किया गया।