आपरेशन निजात के तहत रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही

0

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

रतनपुर….1. 01 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित एक व्यक्ति को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार का रूपी गिरफ्तार.मामले इस प्रकार हैं कि जिले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध आपरेशन निजात कार्यवाही पुरे बिलासपुर जिले में की जा रही है। इसी अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं इसी कड़ी में दिनांक 13/01/2024 के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति कोटा की ओर से मोटर सायकल में भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा लेकर आ रहा है, कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर एवं प्रशिक्षु उपुअ रोशन आहुजा के द्वारा टीम गठित कर बोधीबंद रतनपुर बाईपास रोड महामाया मंदिर के पीछे रेड कार्यवाही करने पर उक्त संदेही व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ गाॅजा 01 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 15000 रूपये को बिक्री हेतू परिवहन करते मिला। उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल भारद्वाज उम्र 23 वर्ष बताया। जिसके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा रखने व परिवहन करने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई कागजात नही होने से उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट की विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में निरी. देवेश सिंह राठौर, प्रशिक्षु डी.एस.पी. रोशन आहूजा, सउनि मेलाराम कठौतिया, आर. विजेंद्र सिंह, दीपक मरावी, दीपक श्रीवास, राकेश आनंद का विशेष योगदान रहा। 01 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा सहित 01 आरोपी गिरफ्तारजप्त मशरूका – 1. 01 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती 15000 रूपये,2.एक मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डिलक्स कीमती 20000₹ 3. नगदी रकम160 रूपये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *