केसीजी जिले में अवैध शराब परिवहन् करने व परिवहन कर बेचने वाले कोचियों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही’’

0

केसीजी जिले में अवैध शराब परिवहन् करने व परिवहन कर बेचने वाले कोचियों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही’’

अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपीगन् पुलिस के गिरफ्त में।

रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 60 नग पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब 10.800 बल्क लीटर कीमती 72,00 व 90 नग शोले देशी प्लेन शराब 16.200 कीमती 72,00 रु मो.सा. स्कूटी जुपिटर कीमती 1,00,000 मोबाइल कीमती 5,000 कुल 1,19,400 रुपये

उक्त आरोपीयो द्वारा शराब परिवहन करने वाले व् परिवहन् करवाने वाले आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

धारा 34(2),42 आबकारी एक्ट एवं 111(2) बी एन एस के अन्तर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय् पेश किया गया ।

आरोपी संतोष सोनवान, धनराज बंजारे, अजय बंजारे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय् किया गया पेश।

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला केसीजी श्रीमान त्रिलोक बंसल आईपीएस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्रीमती आशा रानी के मार्गदर्शन में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते दिनांक 28/04/2025 को दो व्यक्ति स्कूटी जुपिटर मे अवैध रूप से काफी मात्रा मे शराब लेकर नंदकट्ठी तरफ से जालबाँधा आ रहे है की सूचना पर हमराह स्टांफ व सायबर सेल के द्वारा शासकीय वाहन से रवाना होकर शनि मंदिर चौक शेरगढ़ मे नाकाबंदी किये कुछ समय बाद एक स्कूटी वाहन मे दो व्यक्ति आते दिखे जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम पहला व्यक्ति धनराज बंजारे पिता आरती राम बंजारे ग्राम् पवनतरा व दूसरा अजय बंजारे पिता सेतराम बंजारे ग्राम जालबाँधा बताया दोनो की तलाशी लेने पर स्कूटी जुपिटर के डिग्गी मे 60 नग अंग्रेजी शराब व स्कूटी के सीट मे बैग मे 90 नग शोले देशी प्लेन शराब व मो0सा0 स्कूटी, मोबाइल को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया. रेड कार्यवाही मे पकड़े गये आरोपियों का मेमोरेंडम कथन लिया गया अपने अपने कथन मे बताया की जालबाँधा के संतोष सोनवान के कहने पर पैसा देने र्प मजदूरी मे भट्ठी से शराब लेकर बिक्री कर संतोष सोनवान को पैसा देते थे आरोपीगण को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैद लाइसेंस की मांग की गई जिस पर आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लाइसेंस नही होना लख कर देने पर आरोपी गण को हिरासत मे लेकर आरोपीगण को आबकारी एक्ट पाये जाने पर पुलिस चौकी जालबाँधा मे 34(2),42 आबकारी एक्ट व आरोपीगण द्वारा संगठित होकर शराब बिक्री करने के लिए परिवहन करते पाये जाने से धारा 111(2) बी एन एस के अन्तर्गत कायम किया गया । आरोपी संतोष सोनवान, धनराज बंजारे, अजय बंजारे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय् पेश किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी जालबांधा से सउनि भांडेकर एवम् साइबर सेल के प्र0आर0 आशीष वर्मा, अख्तर मिर्जा की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed