भारी बारिश में भी खड़गे जी का भाषण सुनने पहुंचे भाटापारा के कांग्रेस कार्यकर्ता

मोहम्मद अज़हर हनफी ब्यूरो चीफ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
भाटापारा, 10 जुलाई 2024:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के *”किसान, जवान, संविधान”* जनसभा कार्यक्रम में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से लगभग 1500 कार्यकर्ता विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में रायपुर पहुंचे। भारी बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और खड़गे जी के ऊर्जावान भाषण को सुना।
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित इस सभा में कांग्रेस विधायक दल ने खड़गे जी का गर्मजोशी से स्वागत किया। भाटापारा से आए कार्यकर्ताओं में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने बारिश की परवाह किए बिना अपने विधायक के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के बाद विधायक इंद्र साव ने महिला कार्यकर्ताओं के आग्रह पर उन्हें चन्द्रखुरी स्थित कौशल्या धाम (भगवान राम का ननिहाल) ले गए, जहां सभी ने प्रभु श्रीराम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रति अपना जोश और विश्वास दिखाया।
इस कार्यक्रम में भाटापारा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने पार्टी के संगठनात्मक सामर्थ्य को एक बार फिर साबित किया।