नगरपालिका वार्ड परिसीमन को लेकर कांग्रेस जनों ने हल्ला बोला
भाटापारा: आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर शासन स्तर पर शुरुवाती तैयारी चालू हो गई है,जिसके लिए निकाय के सभी वार्डो में मतदाताओं की संख्या बराबर रखने सहित रेलवे ब्रिज ,सड़क पार ना करते हुए मतदाताओं की संख्या बराबर रखने के स्पष्ट निर्देश के बाद भी शहर में पालिका द्वारा किए गए परिशमन को नियम विरुद्ध बताते हुए नगर के कांग्रेस जनों ने गुरुवार को एस डी एम कार्यलय पहुंच कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।इस दौरान लगभग 2 घंटे तक वहा गहमा गहमी का माहौल था।वही एस डी एम ने शिकायत की गंभीरता को लेकर पालिका के परिसीमन नोडल अधिकारी अजय नायडू को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए शुक्रवार को नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया है।
उपरोक्त संबंध में जानकारी अनुसार स्थानीय कांग्रेसजनों ने गुरुवार को विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में एस डी एम कार्यलय पहुंचकर शासन के स्पष्ट निर्देश के बाद भी गलत तरीके से हुए वार्डो के परिसीमन को लेकर अपनी नाराजगी जताते लिखित में आपत्ति दर्ज कराई है। शिकायत कर्ताओं का कहना है वार्ड परिसीमन में शासन के द्वारा दी गई गाइड लाइन को दर किनार करते हुए अपनी मर्जी से वार्डो का परिसीमन कर दिया गया है।इन परिसीमन को देखने के बाद किसी वार्ड के मतदाताओं की संख्या मात्र 1000 है तो वही दूसरे वार्डो की जनसंख्या 1600 तो किसी वार्ड में 2000 से ऊपर भी है।आपत्तिकर्ताओं का ये कहना है कि अनेको वार्डो के लोगो को सड़क पार करते हुए अपनी मर्जी से दूसरे वार्ड में जोड़ा गया,वही रेलवे के वार्ड के लोगो को भी विभाजित कर आधा आधा कर दिया गया ।शिकायत कर्ताओं के मुताबिक 1 नंबर वार्ड में सड़क क्रॉसिंग कर वार्ड नंबर 8 के लोगो को जोड़ दिया गया।वार्ड नंबर 10 के हिस्से को वार्ड नंबर 13 में जोड़ा गया।वार्ड नंबर 12 के हिस्से को वार्ड नंबर 16 में जोड़ा गया।14 नंबर वार्ड के हिस्से को सड़क क्रॉस कर 19 नंबर वार्ड में,वार्ड नंबर 16 और 17 का हिस्सा को वार्ड 21 में, 29 नंबर वार्ड के हिस्से को सड़क और रेल क्रासिंग कर वार्ड नंबर 31 में उसी तरह वार्ड नंबर 30 के हिस्से को सड़क और रेल क्रासिंग कर 29 नंबर वार्ड में जोड़ दिया गया है, जो बिल्कुल ही शासन की गाइड लाइन का उल्लंघन है।
इस संबंध विधायक इंद्र साव ने कहा कि नियम विरुद्ध नगरीय क्षेत्रों का परिसीमन हुआ है,जिसकी लिखित में शिकायत और आपत्ति दर्ज करा दी गई है।इस परिसीमन को देखने के बाद ऐसा लगता है कि किसी के इशारे या बोलने पर बिना मौका गए अधिकारियों और मातहत कर्मियों ने परिसीमन तय कर दिया गया है। इस दौरान एस डी एम कार्यलय में लगभग 2 घंटे तक कांग्रेस जन और वार्ड वासी उपस्थित थे। वही कांग्रेस जनों के द्वारा की गई आपत्ति पर पालिका के नोडल अधिकारी अजय नायडू को एस डी एम ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए शुक्रवार को जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।