“चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल, कांग्रेस नेता इंद्र साव ने राहुल गांधी के आरोपों का किया समर्थन”

0

भाटापारा से मोहम्मद इक़बाल हनफी की रिपोर्ट

भाटापारा (छत्तीसगढ़): कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए गए गंभीर आरोपों को छत्तीसगढ़ के भाटापारा विधायक इंद्र साव ने समर्थन दिया है। साव ने आयोग पर सत्ताधारी दल के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “देश में लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है।”  

 

“चुनाव आयोग जनता के भरोसे को क्यों तोड़ रहा है?”

राहुल गांधी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं रह गया है और सत्ताधारी दल के हित में फैसले ले रहा है। इस पर विधायक इंद्र साव ने कहा, *”चुनाव आयोग लोकतंत्र का रक्षक होना चाहिए, लेकिन आज वह सत्ता के सामने नतमस्तक नजर आ रहा है। यह देश के मतदाताओं के साथ धोखा है।”*  

 

“छत्तीसगढ़ चुनाव में हुई थी अनियमितता?”

साव ने 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणामों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, *”भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ कोई एंटी-इनकंबेंसी मूवमेंट नहीं था, फिर भी कांग्रेस की अप्रत्याशित हार ने संदेह पैदा किया है। क्या वोटिंग प्रक्रिया में अनियमितता हुई थी?”*  

 

“सवाल पूछने वालों को दबाया जा रहा है”

साव ने कहा कि आज देश में सवाल उठाने वालों को डराया जा रहा है। *”अगर विपक्ष सवाल नहीं उठाएगा, तो लोकतंत्र का क्या मतलब रह जाएगा? चुनाव आयोग को जनता के भरोसे को कायम रखने के लिए पारदर्शी कार्यवाही करनी चाहिए।”*  

 

“अगर जवाब नहीं मिला, तो जनआंदोलन होगा”

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चुनाव आयोग ने इन आरोपों का समुचित जवाब नहीं दिया, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।

 

चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। अब देखना यह है कि आयोग इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देता है और भविष्य में चुनाव प्रक्रिया को लेकर कितनी पारदर्शिता बरती जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *