कांग्रेस कमेटी का धरना प्रदर्शन

लोकेशन -तिल्दा-नेवरा, छत्तीसगढ़
रिपोर्टर – अजय नेताम
मो.-9131393079
दिनांक -03/09/2024
कांग्रेस कमेटी का धरना प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के धरसीवां थाना क्षेत्र में, कांग्रेस कमेटी के द्वारा भाजपा शासन मे पुलिस प्रशासन के संरक्षण में अवैध शराब बिक्री,शराब कोचियाओ के द्वारा गुंडागर्दी, अराजकता का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया गया । वहीं भाजपा कार्यकर्ता स्वर्गीय संतोंष पटेल व उनके परिवार के साथ शराब कोचिया के द्वारा मारपीट व प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग किया है। गौरतलब हो कि कथित भाजपा कार्यकर्ता संतोष पटेल के द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया था । कहा जा रहा है कि स्वर्गीय संतोष पटेल अवैध शराब बिक्री को लेकर विरोध कर रहा था ,जिसके चलते उनको और उनके परिवार को शराब कोचिया के द्वारा मारपीट व धमकी दिये जाता रहा ,जिसकी शिकायत संबंधित थाने में किया गया , लेकिन वहीं पुलिस पर आरोप है कि, इस मामले को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया, इससे हताश संतोंष पटेल ने आत्महत्या कर लिया है , वहीं आत्महत्या के इस मामले को लेकर कांग्रेस सवाल खड़ा कर रहे हैं , और उन्होंने मृतक व उनके परिवार को न्याय देने की मांग किया है ।