तक्षशिला कंप्यूटर के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला के सिमगा में तक्षशिला कंप्यूटर के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता परीक्षा में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया तथा अपनी ज्ञान की जांच के साथ अपनी ज्ञान की परीक्षण किया। तक्षशिला कंप्यूटर के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में टॉप 13 प्रतिभागियों को इनाम की घोषणा किया गया था जिसका वितरण दिनांक 03.05.25 को संचालक दीपक कुमार साहू शिक्षक सोमनाथ साहू द्वारा प्रदान किया गया। आपको बता दे यह प्रतियोगिता परीक्षा तक्षशिला कंप्यूटर द्वारा दूसरी बार आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता परीक्षा में आशीष देवांगन,दुर्गेश कुमार बलराज साहू,
प्रसाद रायपुरकर,मुस्कान शर्मा,प्रियंका साहू,निशा साहू, सुलोचना रजक,जनेंद्र चेलक,कामनावर्मा,अमित,राकेश कुमार वर्मा,इंदु मारकांडे,स्थान हासिल किए प्रथम स्थान में लेटेस्ट टेकोलाजी का कंप्यूटर , द्वितीय में रेंजर साइकिल, 3 से 13 नो तक को स्मार्ट घड़ी और सभी प्रतिभागियों को अंक सूची व प्रसस्ति पत्र दे कर अभिवादन किया। संचालक दीपक साहू ने छात्रों को सेंटर के संचालन से अब तक की उपलब्धियों को बताया। आपको बता दे सेंटर 2017 कंप्यूटर था कॉमर्स विषय की पढ़ाई निरंतर जारी रखा है। विगत4 वर्षा की उपलब्धी देखे तो सिमगा नगर की अन्य सेन्टर से आगे रहा है।और कॉमर्स में 12 वि की छात्र प्रथम स्थान में रहा है।प्रसस्ती पत्र वितरण में सेंटर संचालक दीपक साहू, सोमनाथ साहू मुकेश साहू था सेंटर के सभी छात्र व प्रतिभागी उपस्थित रहे।
