बिजली बार बार बंद होने से आम जनता हो रहे हैं परेशान
बहेसर में रोजाना बिजली रहता हैं बंद,पर क्यों..?
क्या बिजली विभाग के कर्मचारी सोये रह ते हैं क्या,?
तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा :- रायपुर जिले के तिल्दा जनपद के ग्राम बहेसर में रोजना बिजली रहती हैं, बन्द बिजली विभाग के कर्मचारि से जब बिजली बंद रहती है तो फोन के माध्यम से बात करने पर बताया जाता है कि बिजली फाल्ट रहता है, क्या,? बिजली फॉल्ट दिन भर के लिये रहता होगा, इसलिये बिजली गांव में नहीं रहता हैं, । क्या बिजली विभाग के कर्मचारियों अपने ध्यान फाल्ट की ओर आकर्षण नहीं करते होंगे इसलिए बिजली बंद रहा ता हैं, क्या इस छोटे से फाल्ट के लिये पूरा रात या दिन का समय लगता हैं, जिसमे ग्रामवासी रहते है । परेशान क्या बिजली विभाग के कर्मचारी सोये रहते है, । आपको बात दे कि तिल्दा ब्लाँक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बहेसर में कल सुबह से ही बिजली बंद था, सब स्टेशन बरतोरी में फ़ोन के माध्यम से पूछने का प्रयास किया गया, लेकिन फ़ोन बन्द बताया उसके बाद शाम के समय मे फिर से सब स्टेशन तुलसी में फोन के माध्यम से बिजली विभाग कर्मचारि से बात हुआ तो बताया गया कि बिजली फाल्ट हैं, और ऐसे ही ग्राम बहेसर में रोजाना लगभग 2 से 3 घंटे तक रहता है । बिजली बंद,ग्राम बहेसर के सरपंच किरण सोहन से पूछने से बताया कि फोन के माध्यम से विद्युत विभाग के कर्मचारियों से अपने स्तर से बता किया गया, तो भी से फॉल्ट का समस्या ही बताया गया, तो इसमें ग्रामवासी करे तो क्या करें, बिजली बंद होने के कारण रात में भी बिजली बंद के कारण सामना करना पड़ता है, इसकी जानकारी पंकज वर्मा, सौरभ यादव, परमेश्वर, प्रदीप, नुरेश, ओमकार, गौरी, ने दिया,