कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का लिया जायजा
मोहला 12 अगस्त 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की तैयारी का जायजा लिया। कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य समारोह में परेड मार्च पास्ट, पार्किंग व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया।