कलेक्टर ने की जिला खनिज न्यास संस्थान से किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा

0

– आगामी समय में किये जाने वाले कार्ययोजना पर की गई चर्चा

– शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आजीविका मुलक गतिविधियों, अधोसंरचना पर दिया गया जोर

      मोहला 26 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला खनिज न्यास संस्थान से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर संस्थान अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को सभी स्वीकृत निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक में जिला खनिज न्यास संस्थान के अंतर्गत मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, अनुभव संरचना पेयजल आजीविका मुलक गतिविधियों, और महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार मुलक कार्यों पर विशेष फोकस करते हुए राशि स्वीकृत करने की बात कही है। जिला खनिज संस्थान के अंतर्गत चिकित्सा के क्षेत्र में चिकित्सा सेवा विस्तार एवं अस्पतालों में संसाधन, सुविधा बढ़ाने व चिकित्सकों की भर्ती के लिए राशि स्वीकृत करने कहा है। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, प्रयोगशाला, शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों के लिए ट्विटर शिक्षकों की भर्ती किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। ग्राम पंचायतों में आवश्यकता अनुसार सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए राशि की स्वीकृति दी गई है। महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आजीविका मूलक व रोजगार मूलक कार्यों को स्वीकृति देने के लिए सामुदायिक भवन में विविध गतिविधियों का संचालन होगा। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने वित्तीय वर्ष के अंतर्गत स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह के साथ जिला खनिज न्यास संस्थान के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही आगामी कार्य योजना के सम्बन्ध में चर्चा की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *