कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने ली उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक

0

जिले में उद्यानिकी विकास को मिलेगी नई दिशा, पॉलीहाउस और बैगा कृषकों के लिए विशेष योजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

कवर्धा, 13 अक्टूबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में राज्य पोषित एवं केंद्र पोषित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर चर्चा की गई तथा आगामी कार्ययोजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के दौरान राज्य पोषित योजनाओं के अंतर्गत समेकित उद्यानिकी विकास योजना, मसाला क्षेत्र विस्तार, नर्सरियों में बीज उत्पादन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। इसी प्रकार केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, आयल पाम मिशन, एग्रो फॉरेस्ट्री एवं राष्ट्रीय बागवानी मिशन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।
कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के भीतर प्रदाय आबंटन का शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर किसानों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी क्षेत्र में तेजी से प्रगति के लिए कार्यों में पारदर्शिता और गति आवश्यक है। उन्होंने जिले में पॉली हाउस निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया, जिससे स्थानीय किसानों को नियंत्रित वातावरण में सब्जी एवं फूल उत्पादन के नए अवसर मिल सकें। साथ ही, आदिवासी बहुल विकासखंड बोड़ला और पंडरिया में बैगा कृषकों के लिए विशेष उद्यानिकी विकास योजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि उद्यानिकी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए फेंसिंग और बोर सुविधा वाले कृषकों को ध्यान में रखा जाए, ताकि चयनित लाभार्थियों को योजना के प्रावधानों के अनुरूप सहायता मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने और किसानों से नियमित संपर्क बनाकर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार मार्गदर्शन देने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि उद्यानिकी क्षेत्र जिले की आर्थिक प्रगति का एक सशक्त माध्यम है, और यदि योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया गया तो किसानों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताते हुए कहा कि जिले के हर कृषक तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाए और उन्हें अधिकतम लाभ प्रदान किया जाए। बैठक में सहायक संचालक उद्यान, जिला उद्यानिकी अधिकारी, उद्यान अधीक्षक, विकासखंड प्रभारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, प्रक्षेत्र सलाहकार सहित कार्यालयीन स्टाफ एवं मैदानी अमला उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed