कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं से रू-ब-रू होने ली चिकित्सकों की बैठक
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं से रू-ब-रू होने ली चिकित्सकों की बैठक
परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने व कमियां दूर करने के दिए निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर, 08 दिसंबर 2023/कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के प्रबंधन स्टाफ एवं सभी विभाग के चिकित्सकों से चर्चा कर वहां मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने स्टोर रूम में सभी आवश्यक दवाइयों एवं मेडिकल किट की उपलब्धता की जानकारी ली और कहा कि आपात स्थिति के समय आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहे, अस्पताल प्रबंधन यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करे।
कोमलदेव शासकीय जिला चिकित्सालय के कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के सभी स्टाफ से कहा कि सभी का उद्देश्य मरीजों का हृदय से सेवा करना होना चाहिए, इसलिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी लगन व जिम्मेदारीपूर्वक करें। उन्होंने जिला चिकित्सालय एवं डीएमई के स्टाफ से परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी चिकित्सकों से अपने-अपने वार्डों का नियमित रूप से सुबह एवं शाम राउण्ड पर जाकर मरीजों के स्वास्थ्य से अवगत होने के लिए भी कहा। बैठक में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट श्री विमल भगत, डीन श्री एम.एल गर्ग, चिकित्सकगण एवं सभी स्टाफ उपस्थित थे।
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट