ग्राम पंचायतों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश: कलेक्टर

0

उत्कृष्ट कार्य करने वाली 6 ग्राम पंचायतों को मिला सम्मान

मोहम्मद अज़हर हनफी ब्यूरो चीफ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा

बलौदाबाजार-भाटापारा, 6 मई 2025 – कलेक्टर दीपक सोनी ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ‘सुशासन तिहार’ के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण और समाधान शिविर की समीक्षा बैठक की। उन्होंने ग्राम पंचायतों की पेयजल, निस्तारी सहित अन्य समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।  

 

इस दौरान कलेक्टर ने 50 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर उनकी समस्याओं और विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने आगामी समाधान शिविरों में सभी संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया।  

मोर गांव मोर पानी अभियान पर जोर

कलेक्टर ने ‘मोर गांव मोर पानी’ महाभियान के तहत नलकूपों के पास सोखता गड्ढों का निर्माण तेजी से पूरा करने और पक्के मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को कहा। साथ ही, समाधान शिविरों में 3-4 हेल्पडेस्क लगाने और ‘सुशासन मित्र’ के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  

6 ग्राम पंचायतों को सम्मान

बैठक के दौरान ‘मोर गांव मोर पानी’ अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 6 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया। इनमें विकासखंड बलौदाबाजार की **लिमाही**, भाटापारा की **गुड़ेलिया** और **रामपुर**, कसडोल की **नरधा**, पलारी की **अमेरा** और सिमगा जनपद की **संकरी** शामिल हैं। कलेक्टर दीपक सोनी, डीएफओ गणवीर धम्मशील और सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल ने इन पंचायतों के सरपंचों, सचिवों और जल संचयन वाहिनी को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।  

अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर नवनियुक्त डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

 

इस बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन ने ग्रामीण विकास और जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *