कलेक्टर ने सीईओ धनौरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

0

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
कलेक्टर ने सीईओ धनौरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
सी एन आई न्यूज
सिवनी / कलेक्टर क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में आज सोमवार 13 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सी.एल. चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही। साथ ही विकासखण्डस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त बैठक से जुड़े रहे।
बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्प लाइन, समय सीमा में दर्ज प्रकरणों तथा जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। समय सीमा में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के दौरान सीईओ जनपद धनौरा द्वारा समय सीमा में कार्यवाही न करना पाया जाने पर कलेक्टर ने सीईओ धनौरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह प्रभारी श्रम अधिकारी द्वारा संबल योजना के असफल भुगतान का पुन: वितरण करने की कार्यवाही में लापरवाही बरतना पाये जाने पर भी संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में श्री सिंघल ने कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड को जीएडी कालोनी के निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करने व जिला परिवहन अधिकारी को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने वाले वाहनों पर सक्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । कलेक्टर द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को भी खुले बोरवेल तथा कुंऐ आदि में मुंडेर लगाए जाने के कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि कुपोषित वर्ग का कोई भी बच्चा छूटे नहीं, ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर एनआरसी में दर्ज कराया जाए तथा उपचार उपरांत भी लगातार मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *