कलेक्टर ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण, गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के दिये निर्देश
मोहला 10 जनवरी 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज अम्बागढ़ चौकी विकास खंड के कौड़ीकसा से पटेली निर्माणाधीन ब्रीज कार्य का अवलोकन व निरीक्षण कर यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेंदाकोड़ो का भम्रण कर बच्चों से भेंट किया। उन्होंने यहाँ बच्चों की पढ़ाई की जानकारी ली। उन्होंने इस संस्था का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया व संस्था के संचालन के सबंध में आवश्यक दिशा निर्देशा दिये।
कलेक्टर ने चिलमटोला मोहला विकास खंड़ में डीपीआरसी जिला प्रशिक्षण संस्था निर्माणाधीन कार्य का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने निर्माणधीन कार्य संबंधी ले-आउट, नाक्श संरचना, गुणवत्तापूर्ण निर्माण के प्रति सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा की जिला प्रशिक्षण संस्था का निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री आर.आर. खरे, अनुविभागीय अधिकारी मोहला श्री सुभाष चंद्र गोरे उपस्थित थे।