कलेक्टर ने निर्माणाधीन सी-मार्ट और कृष्ण कुंज का किया निरीक्षण

0

  • सी-मार्ट को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
  • कृष्ण कुंज से ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल हटाने के दिए निर्देश
    राजनांदगांव 01 सितम्बर 2023 । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने छुरिया जनपद पंचायत परिसर में निर्माणाधीन सी-मार्ट और कृष्ण कुंज का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन सी-मार्ट को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छुरिया क्षेत्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास करने के लिए गांवों में तैयार उत्पादों को शहर के मार्केट से जोडऩे के लिए यह सी-मार्ट कारगर साबित होगा। गांवों में स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों को शहर के बाजार से जोड़ा जा सकेगा। छुरिया जनपद पंचायत परिसर में सी-मार्ट को आधुनिक शोरूम की तरह स्थापित किया जाएगा। सी-मार्ट के खुलने से क्षेत्र की महिला समूहों को रोजगार मिलेगा। सी-मार्ट में अच्छी पैकेजिंग के साथ पंरपरागत वस्तुओं की बिक्री की जाएगी, जिसमें लोगों का रूझान बढ़ेगा और लोगों के आवश्यकतानुसार वस्तुएं मिलेंगी।
    कलेक्टर श्री सिंह ने छुरिया में निर्मित कृष्ण कुंज का निरीक्षण किया। उन्होंने कृष्ण कुंज में विद्युत ट्रांसफार्मर को हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य विद्युत पोल को भी हटाने और पौधों की देखरेख करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि वृक्षों के संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं वृक्षों के महत्व से जनसामान्य को परिचित कराने के लिए शासन द्वारा कृष्ण कुंज की पहल की गई है। वृक्ष हमारे अमूल्य विरासत हैं, नगरीय क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण करने, संवर्धन करने तथा सांस्कृतिक विरासत से जोडऩे के लिए इसका नाम कृष्ण कुंज रखा गया है। कृष्ण कुंज में ऐसे पौधे लगाये गए है, जो स्थानीय परंपरा, जीवनोपयोगी एवं सांस्कृतिक महत्व को दर्शाते हैं। इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव श्री अश्वन कुमार पुसाम, तहसीलदार छुरिया श्री विजय कोठारी, जनपद पंचायत सीईओ श्री एसके ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *