गढ़ उपरोड़ा के ऊपर पारा हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
कोरबा -कोरबा जिले के सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्र अजगरबहर तहसील के अंतर्गत गढ़ उपरोड़ा के ऊपर पारा हनुमान मंदिर में प्रति मंगलवार की भांति इस सप्ताह एकल अभियान ,धर्म सेना के सक्रिय सदस्यों के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमे हनुमान जी के परम भक्त श्री दुकालू राम गोंड जी द्वारा सुंदर व्यवस्था किया गया था,इस अवसर पर एकल अभियान संच संस्कार समिती अध्यक्ष श्री पतंग सिंह कंवर,धर्म सेना मंडल संयोजक श्री राजाराम राठिया जी,ग्राम पंचायत उप सरपंच श्री दिनेश कुमार देवांगन जी , श्री विकास सिंह कंवर, सीताराम देवांगन, माधुरी, धरम बाई,रामप्रसाद,आचार्या सूरज बाई, कु भूमिका एवम भक्त गण उपस्थित रहे।।एकल अभियान संच प्रमुख चन्द्रा कुमार राठिया द्वारा मंदिर को सनातन धर्म का कार्यालय बताते हुए समय देने के लिए प्रेरित आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम को एकल अभियान के पद्धति से दीप मंत्र,ओंकार मंत्र गायत्री मंत्र, विजया महा मंत्र ,हनुमान चालीसा पाठ तत्पश्चात श्री राम स्तुति, हनुमान जी की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया गया।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।