कोयम्बतूर, ईशा-आदियोगी दिव्य दर्शन3D लेजर शो का अद्भुत नजारा आनंदित करता है।आदियोगी प्रदक्षिणा ध्यानलिंग और दो कि.मी.की प्रदक्षिणा है।
कोयम्बतूर, ईशा-आदियोगी दिव्य दर्शन3D लेजर शो का अद्भुत नजारा आनंदित करता है।आदियोगी प्रदक्षिणा ध्यानलिंग और दो कि.मी.की प्रदक्षिणा है।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
तमिलनाडु -कोयम्बतूर से 30 कि.मी.वेल्लिगिरी पहाडो़ की तराई में स्थित ईशा योग केंद्र खुशहाली की चाह रखने वालों की पहली पसंद है ।
यहाँ आदियोगी की 112 फीट उंची अद्भुत एवं विशाल मूर्ति है,जो लगभग 500 टन स्टील में बनी हुई है ।इस मूर्ति का गिनीज बुक आंफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से मान्यता दी गई हैं ।
आने वाले पर्यटकों एवं भक्तों के लिए एक अद्भुत लेजर शो होता हैं ।पूर्णिमा एवं अमावस्या के साथ प्रति दिन शाम ,6 बजे से 8 बजे लेजर शो का आयोजन होता है ।आदियोगी मूर्ति के चारों ओर लगे 621त्रिशूल में किसी एक पर भक्त गण काला कपड़ा आदियोगी को भेंट करते है ।
यहां पहुंचने वाले श्रृद्धालु एवं भक्त दो कि.मी. कि प्रदक्षिणा कर आदियोगी भगवान शिव से प्रार्थना करते हैं ।
आदियोगी में होने वाले 3 Dलेजर शो का अद्भुत नजारा सभी को अभिभूत कर देता है ।