सीएम विष्णुदेव साय ने शबरी प्रसादलय बस को भगवा ध्वज दिखाकर किया रवाना, अयोध्या में 60 दिन तक होगा भंडारा

0

नीलांचल सेवा समिति सहित 6 संस्थाओं को मिला मौका, डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है..

अयोध्या में श्रीरामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है। अब श्री राम जी का दरबार विश्व के सभी रामभक्तों व श्रद्धालुजनों के लिए दर्शन करने हेतु खोल दिये गए हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ से छः संस्थाओं को अयोध्या में महाभण्डारा आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिसमें बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व वाली नीलांचल सेवा समिति के साथ और अन्य पांच संस्थाएं (एग्रोक्रेट सोसायटी फॉर रुरल डेवलपमेंट, स्वर्गीय पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन, सनातनी सेना,शिव महापुराण सेवा समिति,काली माता अन्न दान भण्डारा समिति, तक्षक इको फार्म भोरमदेव) शामिल है। इन सभी संस्थाओं के द्वारा शबरी प्रसादालय (भण्डारा) के नाम से 25 जनवरी से 25 मार्च तक 60 दिनों तक राजगोपाल मंदिर, छोटी देवकाली के पास में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था किया जाएगा।
निशुल्क भोजन व्यवस्था श्रीराम सेवक दल,शबरी प्रसादालय टीम को रायपुर श्रीराम मंदिर से मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री बिष्णु देव साय, प्रदेश संयोजक धरमलाल कौशिक, मंत्री श्याम जायसवाल, मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, उत्तर रायपुर विधायक पुरंदर मिश्रा, बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल, आरंग विधायक सुखवंत साहेब, योगेश अग्रवाल, भाजपा कोषाध्यक्ष नंदन जैन, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, श्रीराम मंदिर प्रमुख बृजलाल, शबरी प्रसादालय में शामिल संस्थाओं से बसंत अग्रवाल, दीपक भारद्वाज, गुड्डू त्रिपाठी, सुनील जग्गी, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, महेश अग्रवाल,लालसौरजीत सिंग, धीरेन्द्र मिश्रा, चंद्रकांत चंद्रवंशी, घनश्याम अग्रवाल, रामगोपाल मुनका, रमेश अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, निर्मल द्विवेदी, गुलाब अग्रवाल, प्रेरणा सिंह, प्रकाश सिन्हा ने श्रीराम ध्वज दिखाकर अयोध्या नगरी के लिए रवाना किया।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा हैं।
आइए जानते हैं नीलांचल सेवा समिति को विस्तार से। नीलांचल सेवा समिति एक गैर सरकारी संस्था है। जो नर सेवा नारायण सेवा को ध्येय मान कर बसना विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा संस्कृति की रक्षा एवं जनसेवा के लिए 16 जनवरी वर्ष 2018 को महासमुंद जिला के विश्व विख्यात जगह बसना में स्थापित किया गया। नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से संस्थापक एवं विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने क्षेत्र के लगभग 30 हजार लोगों के जीवन में बदलाव लाने में सफल रहे हैं। नीलांचल सेवा समिति के द्वारा सैकड़ों बार स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर हजारों लोगों को नव जीवन प्रदान करने वाले जनसेवक के रूप में अपना पहचान बना चुके हैं। पूरे क्षेत्रवासियों को अपना परिवार मानने वाले एकलौते जनसेवक के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति ने विशेष सहयोग से खेल जगत को विकसित करते हुए अनेकों किर्तिमान स्थापित किये। नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में बीते साल माह जनवरी में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया था। कथा शुभारंभ के प्रथम दिवस 25000 माता बहनों के द्वारा एक ही रंग के वस्त्र धारण कर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। माता बहनों के विशेष योगदान से श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के 25000 माता बहनों का शामिल होना और एक ही रंग के वस्त्र धारण करने पर नीलांचल सेवा समिति ने दो दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आज बसना को प्रमुख रूप से स्थान प्राप्त है। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन कथा रसपान करने पहुंचते थे। कथा आयोजन के पूरे दिवस महाभण्डारा में भोग भंडारा लगाया गया था। विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए पेयजल हेतु अनेकों नलकुप खनन कराया गया तथा गर्मी के दिनों में अमृतधारा के नाम से बसना विधानसभा क्षेत्र के जगह जगह शुद्ध पेयजल पिलाया जाता है।
इस मौके पर बसना से भाजपा नेता सुवर्धन प्रधान,एन एल भोई, केसी साहू, जसबीर सिंह, हरजिंदर सिंह, सुधीर नाग, महेन्द्र प्रधान,भाजपा पदाधिकारियों सहित कार्यकर्तागण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *