सीएम साय ने शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बीजापुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दंतेवाड़ा के कारली पुलिस लाईन में सोमवार को बीजापुर जिले के कुटरू-बेदरे मार्ग पर ग्राम अंबेली में आईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढाढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कदम पर राज्य सरकार उनके साथ है। मुख्यमंत्री साय सहित उपमुख्यमंत्री एवं वनमंत्री ने शहीद जवान बामन सोढ़ी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनके गृह ग्राम के लिये रवाना किया। साथ ही अन्य शहीद जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शव को उनके गृह ग्राम रवाना किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजापुर के कुटरू क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किया गया कायराना हमला ना केवल हमारे जवानों पर , बल्कि लोकतंत्र और शांति के मूल्यों पर प्रहार है। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। नक्सलियों के खात्मे के लिये अभियान निरंतर जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी हाल में हिंसा और आतंक को सहन नहीं किया जायेगा। हमारी सरकार बस्तर संभाग में शांति स्थापित करने के लिये पूर्णतः प्रतिबद्ध है और मार्च 2026 तक प्रदेश में नक्सलवाद समाप्त होकर ही रहेगा। उल्लेखनीय है कि बस्तर के अबूझमाड़ में चलाये गये ऑपरेशन में नक्सलियों को ढेर कर बीजापुर के बेदरे इलाके से इंद्रावती नदी पार कर स्कॉर्पियो से दंतेवाड़ा लौट रहे डीआरजी जवानों से भरी गाड़ी को कुटरू के अंबेली के पास नक्सलियों को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। ब्लास्ट इतना भयानक था कि सड़क में सात फिट से ज्यादा गहरा गड्डा हो गया , वहीं मौके पर ही आठ जवान प्रधान आरक्षक बुधराम कोरसा पिता पाण्डू कोरसा , बस्तर फाईटर्स आरक्षक हरीश कोर्राम पिता गोन्डू , बस्तर फाईटर्स आरक्षक सोमडू वेट्टी पिता सन्नू वेट्टी , बस्तर फाईटर्स आरक्षक सुदर्शन वेट्टी पिता आशा राम , बस्तर फाइटर्स आरक्षक सुबरनाथ यादव पिता श्रीधर यादव , आरक्षक डूम्मा मरकाम पिता आयतु मरकाम , आरक्षक पण्डरू राम पोयाय पिता स्व० जोगा पोयाम और आरक्षक बामन सोढ़ी पिता स्व० हड़मा सोढ़ी शहीद हो गये। आज उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा , वन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री केदार कश्यप , बस्तर सांसद महेश कश्यप , विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी , विधायक बीजापुर विक्रम मण्डावी , पूर्व सांसद दीपक बैज , पूर्व विधायक श्रीमती देवती कर्मा सहित डीजीपी अशोक जुनेजा , मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत , एडीजीपी विवेकानंद सिन्हा , कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह , आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी., डीआईजी द्वय कमलोचन कश्यप एवं अमित काम्बले , कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी , पुलिस अधीक्षक गौरव राय सहित पुलिस एवं सीआरपीएफ के अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा शहीद जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed