मुकादाह मे संकुलस्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न….
संकुल स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम मुकादाह में

मुकादाह मे संकुलस्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न….
संकुल स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम मुकादाह में दिनांक 15एवम16 दिसंबर को संपन्न हुआ जिसमे संकुल के 5 प्राथमिक एवम 2 माध्यमिक शाला के 200 बच्चो ने भाग अलग अलग खेल विधा में भाग लेकर अपने प्रतिभा दिखाया। संकुल शैक्षिक समनवयक श्री उमाशंकर दिल्लीवार ने बताया की बच्चो में समग्र शिक्षा के अंतर्गत खेल प्रतिभा निखारने के लिए दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम मुकादाह में ग्राम पंचायत एवम ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया। संकुल के प्राथमिक एवम माध्यमिक स्तर के 200 विद्यार्थियों ने कब्बड़ी, खो खो, रस्साकसी, 80, 100,200,400,600 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोली चम्मच, सुरीली कुर्सी, गोला फेंक, बोरा दौड़ आदि अलग अलग खेलो में प्रदर्शन किया। बच्चो के उत्साह वर्धन के लिए विजेता खिलाड़ियों को संकुल की ओर से आकर्षक पुरुस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम श्री मती मीना जुरेशिया सरपंच ग्राम पंचायत मुकादाह, एवम सभी 11 वार्ड पंच के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री विक्रम साहू संकुल प्राचार्य जी नेसमस्त ग्रामवासी मुकादाह को भोजन व्यवस्था औ अच्छेखेल मैदान उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया तथा आगामी सत्र 2024 -25 मे खेल आयोजन हेतु ग्राम डूमर टोला के ग्राम पटेल एवम प्रधान पाठक को संकुल ध्वज प्रदान किया।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

