ग्राम पंचायत नवापारा में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण

बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा में जनपद अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान खिलोरा, लोहारी, उड़ेला, नेवधा, धोधा, हथबंद, मोहभट्ठा सहित अनेक ग्रामों के हाट-बाजार, शनि मंदिर, तालाब पार एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक साफ-सफाई की गई।

अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांव के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “मां के नाम एक पेड़” मिशन को आगे बढ़ाते हुए तालाब किनारे आम का पौधा रोपित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. दौलतराम पाल, सरपंच डोमार मारखंडे, उप सरपंच लोकनाथ वर्मा, मनोहर निषाद, पंच विनोद वर्मा, बूथ अध्यक्ष, जनपद प्रतिनिधि जीवन साहू, रामपाल साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने इस मौके पर संदेश दिया कि स्वच्छता की शुरुआत प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर से करनी चाहिए। स्वच्छ परिवेश से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट