कक्षा 10वीं की गणित परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न

कुल 14073 विद्यार्थी में 13805 विद्यार्थी उपस्थित एवं 268 अनुपस्थित रहें
रंजीत बंजारे CNI न्यूज बेमेतरा 9 मार्च 2024:- छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 2024 के तहत आज विषय गणित की परीक्षा आयोजित हुई। जिले में आज कुल 77 केन्द्रों में परीक्षा आयोजित हुई। कक्षा 10वी में आज कुल दर्ज 14073 में 13805 प्रविष्ट एवं 268 अनुपस्थित रहें।

जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा परीक्षा टेमरी, नांदघाट का निरीक्षण किया गया अर्चना ठाकुर खनिज अधिकारी बेमेतरा द्वारा परीक्षा केन्द्र कारेसरा, बीजा, सेजेस देवरबीजा, पदुमसरा, खैरझिटीकला, ओडिया का भावेश सिंह एस.डी.ओ. पी.डब्लू.डी. द्वारा परीक्षा केन्द्र टेमरी, नवागांव, नांदघाट, मगरघटा का हितेन्द्र मिश्राम उपसंचालक उद्यान विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र बारगाँव का अजीत सिंह पेकरा पशु चिकित्सा द्वारा परीक्षा केन्द्र देवरबीजा, जेवरी का संतोष गाँड सहा भूमि सरक्षण अधिकारी बेमेतरा द्वारा परीक्षा केन्द्र बालसमुन्द, बावामोहतरा, भनसुली, मोहरंगा का श्री राजेन्द्र भगत संचालक पषु चिकित्सा परीक्षा केन्द्र बैजलपुर, तिलईकडा, जेवरा, जेवरी का रूपेश कुमार एस.डीओ पी.एच.ई. द्वारा परीक्षा केन्द्र बालक नवागढ, झाल, गाडामोर, का चुरेन्द्र सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्र छिरहा, सेजेस दाढी का निरीक्षण किया गया। केन्द्राध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकल प्रकरण निरंक है, परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुई।