फडणवीस के सामने ही सीजेआई ने की उद्धव ठाकरे की प्रशंसा

मुंबई : नागपुर में हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में ही भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई ने शिवसेनापक्षप्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की भरपूर सराहना की। मुख्य न्यायाधीश द्वारा फडणवीस के सामने उद्धव ठाकरे की प्रशंसा करने को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
मुख्य न्यायाधीश गवई अपने बेबाक विचारों के लिए जाने जाते हैं और इस बार उन्होंने उद्धव ठाकरे के कामों की खुले दिल से तारीफ की। मुख्य न्यायाधीश गवई ने एक बार नहीं, बल्कि तीन से चार बार उद्धव ठाकरे का नाम लेकर उनकी प्रशंसा की उन्होंने इस दौरान नागपुर में स्थापित की गई महाराष्ट्र लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना की कहानी भी साझा की। इस विश्वविद्यालय का भूमिपूजन वर्ष २०१६ में हुआ था, जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे। उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय के लिए निधि स्वीकृत की गई थी, लेकिन उसके बाद उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। उस दौरान देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रहे थे, इसके बावजूद उद्धव ठाकरे ने विश्वविद्यालय के लिए धन की कमी नहीं होने दी। ऐसे शब्दों में गवई ने उद्धव ठाकरे की सराहना की।