सांदीपनी अकैडमी अछोटी में दिनांक 2 दिसंबर को करियर गाइडेंस एवम् प्लेसमेंट इकाई द्वारा सिविल सेवा

सांदीपनी अकैडमी अछोटी में दिनांक 2 दिसंबर को करियर गाइडेंस एवम् प्लेसमेंट इकाई द्वारा सिविल सेवा, बैंकिंग, व्यापम तथा एस एस सी परिक्षाओं की तैयारी हेतु एक दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के मुख्य वक्ता उड़ान आई ए एस अकादमी,रायपुर के उप संचालक श्री रवि गोयल, मुख्य संपादक श्री रवि रुकसेल, श्री सुधीर वर्मा, श्री ऋषि साहू, श्री संतोष कुमार थे।
कार्यशाला को सफल बनाने में संचालक श्री महेंद्र चौबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री विनीत चौबे, प्राचार्या डॉ स्वाति श्रीवास्तव, आई क्यू ए सी समन्वयक श्री राम खिलावन, कैरियर गाइडेंस एवम् प्लेसमेंट सेल समन्वयक रेणु साहू तथा समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।