छुरिया विकासखंड ग्राम मगियाटोला खुला मैदान मंच में लग रही है आंगनबाड़ी केन्द्र बरसात के समय जान हथेली में पढ़ने सीखने मजबूर हुए ननिहाल बच्चे

राजनांदगांव छुरिया विकासखंड ग्राम मगियाटोला खुला मैदान मंच में लग रही है आंगनबाड़ी केन्द्र बरसात के समय जान हथेली में पढ़ने सीखने मजबूर हुए ननिहाल बच्चे
राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड ग्राम मगियाटोला आंगनबाड़ी केंद्र 1 जो लगभग एक साल से संचालित हो रही है लेकिन बहुत ही चिंताजनक बात है कि आखिर छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास के विभाग अधिकारी गण गहरी नींद में सोए हुए हैं ग्राम मगियाटोला आंगनबाड़ी केंद्र खुले मैदान में मंच में लगभग दो माह से हो आंगनबाड़ी केंद्र लग रही है लेकिन अभी तक नजदीकी अधिकारी देखने के लिए नहीं गया है बरसात के समय छोटे-छोटे बच्चे जान हथेली में रखकर जा रहे हैं आंगनबाड़ी केन्द्र कार्यकर्ता के द्वारा बताया गया कि हम लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पहले हम निजी घर में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर रहे थे कुछ कारण की वजह से हमें मजबूरन खुले मैदान मंच में आंगनबाड़ी केंद्र चलने पर मजबूर हो रहे हैं अभी तक हमारे लिए आंगनवाड़ी भवन नहीं बना है अभी बरसात के समय पानी और जहरीला जीव जंतु से डर लगा रहता है की कुछ घटना मत हो अगर हमारे लिए आंगनबाड़ी केंद्र भवन जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाता है तो हमारी व्यवस्था सब ठीक हो सकता है शासन प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द हमें नया आंगनबाड़ी भवन देने की कृपा करें अन्नाथा एक बहुत बड़ी घटना छोटे-छोटे बच्चों के साथ घट सकती है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट