मां शांति इंग्लिश मीडियम स्कूल लक्ष्मीपुर 18 गुड्डी में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस। विद्यालय के ओर से बच्चों को न्यौता भोज भी दिया गया।
महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम 18 गुड़ी लक्ष्मीपुर में बाल दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया 14 नवंबर को बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उत्सव को मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने अधिकार के बारे में जानकारी देना इस अवसर पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता अपने विचार को रखने के बच्चों के प्रतिभा को दिखाने का का अवसर प्रदान किया जाता है मां शांति इंग्लिश मीडियम स्कूल 18 गुड लक्ष्मीपुर में भारी संख्या में बच्चे उपस्थित थे इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लिए इस अवसर पर शिक्षक शिक्षाएं भी पीछे नहीं रही उन्होंने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम किया और बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिए विद्यालय के डायरेक्टर सुरेश बंसल ने बाल दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में जानकारी उन्होंने दी पर उन्होंने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्र जो शहीद हुए थे अपने धर्म और देश के लिए बलिदान हुए थे इस अवसर में उन्होंने उनको भी याद किया विद्यालय का प्राचार्य बीरबल नंद ने बच्चों को अनुशासन के बारे में उन्होंने बताया कि जीवन में अनुशासन कितना महत्वपूर्ण होता है और शिक्षक बच्चों के प्रति कितने समर्पित होते हैं या उन्होंने विस्तार से बताया सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि भारत त्योहार पर्व उत्सव समारोह का देश है इसमें हर धर्म जाति के लिए अलग से तीज त्यौहार रखे गए हैं पेड़ पौधों की भी पूजा की जाती है इस देश में शिक्षक दिवस भी है साथ ही साथ बाल दिवस भी है बाल दिवस हर विद्यालय में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है मां शांति इंग्लिश मीडियम स्कूल 18 गुड़ी लक्ष्मीपुर एक ऐसा विद्यालय है जहां पर सभी धर्म के तीज त्यौहार उत्सव को मानते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मिस रोजी नंद के द्वारा किया गया साथ ही साथ विद्यालय परिवार के डायरेक्टर सुरेश बंसल प्राचार्य बीरबल नंद देव शयनी ठाकुर निकिता प्रधान आंचल घोष सीमा चौरसिया सीमा प्रधान इंदु राजपूत तेज कुमारी यादव लीना ठाकुर गिरजा पटेल दिव्य नाग जागृति तिवारी रमशिला यादव सभी उपस्थित थे।