प्राथमिक शाला बिजराभांठा में मनाया गया बाल दिवस

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

दिनांक 14/11/2024 को शासकीय प्राथमिक शाला बिजराभांठा में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया । इस अवसर पर स्कूल  में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस शुभ अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें डांस , कविता , गीत , भाषण , और चित्रकला का आयोजन किया गया । प्रधान पाठक डॉ सुकमोती चौहान ने पं जवाहर लाल नेहरू के जीवन एवं कार्यों का उल्लेख किया । प डॉ सुकमोती चौहान ने कहा – “मेरी कल्पना और मैं” नामक गतिविधि में बच्चों से चर्चा परिचर्चा आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों से पूछा गया कि यदि आपको 500 रुपये मिलता है तो आप क्या करना चाहेंगे – इस सवाल के जवाब में बहुत सारे बच्चों ने कापी, कलम , कलर , कम्पास , ड्राईंग बुक… आदि संसाधन लेने की बात कही । जिससे मेरा मन द्रवित हो गया। मेरे स्कूल के सारे बच्चे गरीब परिवार से आते हैं उनके मनमुताबिक उनको लेखन पठन सामग्री नहीं मिलता होगा, इसलिए उन्होंने ये मंतव्य दिया । एक बच्ची ने कहा कि मैं ये 500 रुपये लेकर अपनी माँ को दूँगी क्योंकि उसको किस्ती पटाना पड़ता है । कुछ बच्चों ने कहा कि हम खिलौने लेंगे। बच्चे किन परिवेश और परिस्थिति में रह रहे हैं उनसे बात करके ही पता चलता है।” इस अवसर पर शा प्रा शाला बिजराभांठा के प्रधान पाठक डॉ सुकमोती चौहान , शिक्षक प्रमिला निषाद  , छात्र छात्राएं और पालक गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *