राम दर्शन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पौधे वितरण के साथ झंडा वितरण किया गया
पिथौरा /राम दर्शन पब्लिक स्कूल जधोरा के बच्चों और शिक्षकों के द्वारा पिथौरा क्षेत्र में पौधे वितरण के साथ झंडा वितरण किया गया । स्कूली बच्चों द्वारा पिथौरा के अधिकारी जनता के बीच में जाकर पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए लोगों को एक-एक पौधा देकर संकल्पित किया। राम दर्शन स्कूल की डायरेक्टर कविता अग्रवाल ने कहा कि पेड़-पौधे से ही पर्यावरण का संरक्षण संभव है। दिनोदिन बढ़ रहे प्रदूषण से बचाव के लिए पौधे लगाना जरूरी है। सभी लोगों को पौधे लगाने के लिए संकल्पित होना चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि पेड़-पौधों की कमी होने के कारण ही प्राकृतिक आपदा का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसके लिए सभी लोगों को सजग होना होगा। इस मौके पर उपस्थित आम जनों को स्वच्छता के प्रति भी सजग होने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को झंडा वितरण भी किया गया।इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।