• कलेक्टर ने 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक, आयरन तथा आईएफ का सिरप पिलाने की अपील की


राजनांदगांव 19 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में 19 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक शिशु संरक्षण माह मनाया जा रहा है। कलेक्टर ने जिले के सभी 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों के पालकों से बच्चों के समग्र बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए टीकाकरण सत्र के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अपने बच्चों को ले जाकर विटामिन ए, आयरन तथा आईएफ का सिरप पिलाने की अपील की है।
शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में किया गया। उन्होंने बताया कि शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक मंगलवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण सत्र के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पिलाई जाएगी। इसके साथ ही 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार 1-1 मिली आयरन की सिरप मितानिन के माध्यम से गृह भ्रमण के दौरान एवं आंगनबाड़ी में पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि विटामिन ए के सेवन से शरीर में रोगों से लडऩे के क्षमता में वृद्धि होती हंै। आंखों की परत यानी कार्निया सुरक्षित होती है, इससे बाल मृत्यु दर में कमी, दस्त, खसरा एवं आंखों की रोग रतौंधी से बचाव तथा कुपोषण में कमी आती है। विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम के जरिए बाल जीवितता में 20 फीसदी बढ़ोतरी संभव है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. यूएस चंद्रवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा, आरएमएनसीएच ए सलाहकार डॉ. स्नेहा जैन, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पूजा मेश्राम एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *