स्वावलंबन की राह दिखाते स्वदेशी मेले का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय..
27 दिसंबर की संध्या 7:00 बजे रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होगा 8 दिवसीय स्वदेशी मेला का शुभारंभ
रायपुर : राजधानी रायपुर में स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की ईकाई भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा बीते 22 वर्षों से प्रतिवर्ष होने वाला भव्य स्वदेशी मेला इस वर्ष कल 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक साइंस कॉलेज मैदान में होगा। रंगारंग समारोह के साथ कल संध्या 7 बजे मेला का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप करेंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत एवं स्वदेशी जागरण मंच मध्य क्षेत्र के संयोजक सुधीर दाते विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में प्रतिवर्ष 8 दिवसीय भव्य स्वदेशी मेला विगत 22 वर्षों से होता आ रहा है। इस संबंध में स्वदेशी मेला के संयोजक प्रवीण मैशेरी बताया कि इस मेला में छत्तीसगढ़ सहित गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, तमिलनाडु, बिहार, जम्मू कश्मीर, आंध्रप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के 300 से ज्यादा स्टॉल धारकों की सहभागिता होगी। मेले में हैंडीक्राफ्ट, लघु एवं कुटीर उद्योग के उत्पाद, एजुकेशन, रियल स्टेट, ऑटो इंडस्ट्रीज, टेक्सटाइल, हैंडलूम, एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सामाजिक, हेल्थ सेक्टर, सर्विस सेक्टर, फर्नीचर, टेलीकॉम आदि के स्टॉल्स देखने को मिलेंगे। स्वागत समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल स्वागत समिति के सचिव रविन्द्र सिंह, मेला सह संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा व मनीषा सिंह ने बताया कि मेले में शहरवासियों के लिए आकर्षक फूड स्टॉल एवं बच्चों के लिए झूले भी लगेंगे। स्वावलंबी भारत की राह दिखाता यह मेला अपने आप में अनूठा रहता है। ऐसा प्रतीत होता है मानों पूरा भारत यहां समा गया हो।