मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ग्राम सहसपुर में 13वीं शताब्दी के प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर के किए दर्शन

छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बताया प्रदेश की पहचान
रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुशासन तिहार के अंतर्गत अपने आकस्मिक निरीक्षण के दूसरे दिन बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सहसपुर में स्थित 13वीं-14वीं शताब्दी के प्राचीन भगवान शिव और हनुमान मंदिर के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।


उल्लेखनीय है कि यह प्राचीन मंदिर कवर्धा के फणिनागवंशी राजाओं द्वारा नागर शैली में निर्मित किया गया था। सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में स्थित यह मंदिर छत्तीसगढ़ की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। शिव मंदिर सोलह स्तंभों पर टिका हुआ है, वहीं हनुमान मंदिर आठ भव्य स्तंभों से सुसज्जित है। आज भी इन मंदिरों का पुरातन वैभव यथावत सुरक्षित है और ये प्रदेश की प्राचीन वास्तुकला व कला संस्कृति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में धर्म और आस्था के प्राचीन चिन्ह मौजूद हैं, जो हमारी संस्कृति की गहराई और परंपराओं की निरंतरता का परिचय कराते हैं।
राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की इस सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए सतत प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से संवाद कर गांव के विकास कार्यों की जानकारी भी ली और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को गांव की आवश्यकताओं के अनुरूप शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।