अवैध रूप से अपने स्कुटी में मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने वाले आरोपी को थाना छुईखदान पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

आरोपी के कब्जे से 09 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 74,700 रूपये एवं एक नग स्कुटी कीमती 30,000 रूपये जुमला कीमती 104700 रूपये जप्त

आरोपी सोमनाथ मंडावी पिता गौतरिहा मंडावी उम्र 24 साल साकिन सांरगपुर थाना खैरागढ़ को भेजा गया जेल

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खैरागढ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0) श्री त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना छुईखदान क्षेत्र में दिनांक 10.11.2024 को फारेस्ट नाका के पास ग्राम हाटबंजा में एक ब्यक्ति द्वारा अपने स्कुटी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।ji आरोपी सोमनाथ मंडावी पिता गौतरिहा मंडावी उम्र 24 साल साकिन ग्राम सारंगपुर थाना खैरागढ़ के कब्जे से 09 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 74,700 रूपये एवं एक नग स्कुटी कीमती 30,000 रूपये जुमला कीमती 104700 रूपये जप्त किया गया। आरोपी सोमनाथ मंडावी के विरूध्द अपराध धारा का साक्ष्य पाये जाने पर दिनांक 10.11.2024 को गिरफ्तार कर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 367/2024 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द किया गया। आरोपी को आज दिनांक 11.11.2024 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, निरीक्षक अनिल शर्मा, सउनि0 टैलेश सिंह, सउनि0 अरविंद सिंह यादव, प्र0आर0 1416 कमलेश श्रीवास्तव, प्र0आर0 1292 मुनेन्द्र सिंह ठाकुर, आर0 1581 त्रिभुवन यदु, आर0 355 शिशुपाल साहू, आर0 722 विभाष सिंह, आर0 416 विनोद पोर्ते, आर0 1026 देवलाल धु्रव, आर0 1786 गणेश नेताम, आर0 1731 उदयशंकर बरेठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed