छत्तीसगढ़िया ओलंपिक ग्रामीण प्रतिभाओं को तरासने का अच्छा माध्यम….डॉ केके ध्रुव

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 का उद्घाटन आज पेंड्रा के स्थानीय मल्टीपर्प्ज ग्राउंग में किया गया।इस अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव मुख्य अतिथि के रूप में तथा उपस्थित थे।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।

वही विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ये दूरगामी सोच का परिणाम है कि उनके द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुवात की गई और छत्तीसगढ़ की संस्कृति और खेलों को बढ़ावा देने का बीड़ा उठाए।उन्होंने कहा जिन खेलो व संस्कृति को पिछली सरकार ने लगभग भुला सा दिया था उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने फिर से जीवंत किया।

आज के इस उद्घाटन के अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव,नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलान,गौरेला जनपद के अध्यक्ष ममता पैकरा जिला परियोजना निदेशक के आर तेंदुलकर,गौरेला के सीईओ खटोले जी,पेंड्रा के सीएमओ,जिला क्रीड़ा अधिकारी सीमा डेविड सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।