राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ ने जीता ब्रांज मैडल

0

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

रतनपुर……नेशनल बीच कबड्डी (पुरुष ) प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ की पुरुष बीच कबड्डी टीम ने ब्रांज मैडल जीतकर छत्तीसगढ़ के साथ साथ छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ का नाम रोशन किया है इस संबंध मे जानकारी देते हुवे क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल एन आई एस कबड्डी कोच ने बताया की राष्ट्रीय बीच पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 जनवरी तक अंडमान निकोबार दमन द्वीप मे समुन्द्र किनारे रेत me आयोजित किया गया था जिसमे छत्तीसगढ़ की पुरुष कबड्डी टीम ने ब्रांज मैडल जीता पूल ए मे छत्तीसगढ़ के साथ उत्तर प्रदेश और गुजरात की टीम को रखा गया था छत्तीसगढ़ टीम ने गुजरात को 9 अंको से हराकर सेमीफइनल मे प्रवेश किया था जहाँ छत्तीसगढ़ का सामना सेमीफइनल मुकाबले मे उत्तराखंड के साथ हुवा और रोमांचक मुकाबले मे चार अंको से हारकर सामना करना पड़ा और प्रतियोगिता का विजेता उत्तरखंड टीम रहा उत्तराखंड के विजेता बनने पर छत्तीसगढ़ टीम को ब्रांज मैडल मिला कबड्डी खेल के नियमानुसार जिस टीम सेमीफाइनल होता और हार जाते है अगर वही टीम विजेता होता है तो उस स्तिथि मे सेमीफाइनल हारने वाली टीम को तीसरा स्थान दिया जाता है ब्रांज मैडल विजेता टीम मे – रूप सिंह मरकाम, गोविन्द सिंह,गोविन्द राम सिदार,अभिषेक, हिमांशु टीम मे शामिल थे टीम के कोच घनश्याम धुर्वे और मैनेजर अखत यादव थे छत्तीसगढ़ टीम के ब्रांज मैडल जितने पर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष अशोक चौधरी, उपाध्यक्ष धीरज वाजपेयी, दिनेश चंद्रवंशी, डी के साहू छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव बसंत शर्मा छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ रेफरी बोर्ड चैयरमेन ओमप्रकाश जायसवाल, बिलासपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, उपाध्यक्ष सौरभ राय जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव , जिला कबड्डी संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र जगत,छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैयरमेन हेमन्त यादव, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर,संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ जीतेन्द्र सराफ व पीलूराम पारकर आदि ने बधाई व शुभकामनायें दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed