छत्तीसगढ़ राज्य की 25 वा सृजन दिवस मनाया हतबंद में
सिमगा:- छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सेनानियों ने हाथबंद में भारत माता चौक में 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ का 25 वा स्थापना दिवस मनाया जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य गीत को गाते हुए पूजा अर्चना कर केक काटा और सभी छत्तीसगढ़ वासियों तथा छत्तीसगढ़िया समाज की सुख शांति की मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा जिसमें प्रमुख रूप से सिंमगा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष साहू ,रामेश्वर जांगड़े,राहूल साहू ग्राम भैसा प्रमुख खुबीराम साहू, योगेश वैष्णव केसदा, राजेंद्र साहू राकेश निषाद विजय निषाद बदल बघेल तरुण ध्रुव विमल यादव हेमलाल ध्रुव नितिन परिधि छोटू राम निषाद कमलेश यादव रूपलाल कोसले आकाश लहरे कान्हा धुरुआदि लोग उपस्थित थे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
